¡Sorpréndeme!

Mann Sundar Today Full Episode 1031 | 18 Oct 2024 | रूही और नाहर का रोमांटिक पल | DangalTV |

2024-10-18 74 Dailymotion

आज के "मन सुंदर" के एपिसोड में कुछ खास होगा।
रूही और नाहर फिर से एक साथ आ गए हैं। आने वाले एपिसोड में रूही घर लौट आई है और उसने नाहर से वादा किया है कि अब वे हमेशा साथ रहेंगे और कभी एक-दूसरे को नहीं छोड़ेंगे। बाद में, एक मजेदार सीन में नाहर रूही के हाथ को कपड़े से बांधता है और कहता है कि अब कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता। इस दौरान उनके बीच एक प्यारा और रोमांटिक पल बनता है। लेकिन दादी यह सब देख रही होती है और उसे यह सब अच्छा नहीं लग रहा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कहानी आगे किस मोड़ पर जाती है। #mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode